अब तक चारधाम यात्रा में 23 तीर्थयात्रियों की मौत

0
510
चारधाम
रुद्रप्रयाग,  केदारनाथ में मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक यात्रा के दौरान 23 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत तीर्थयात्रियों की तबियत बिगड़ने से हुई है। सही समय पर यात्रियों को ईलाज नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण उनकी मौत हो रही है। बुधवार को दो तीर्थयात्रियों की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।
बुधवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कल्पना खरे पत्नी विमल कुमार खरे उम्र 67 वर्ष की अचानक तबियत खराब हो गई, जिस कारण उन्हें सिक्स सिग्मा हाॅस्पिटल केदारनाथ में दिखाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। हेली के माध्यम से यात्री के पार्थिव शरीर को फाटा लाया गया। दूसरी ओर इमरती देवी पत्नी इन्दर सिंह निवासी सैनीपुरा सुभाष रोड थाना सब्जी मंडी जिला रोहतक हरियाणा उम्र 67 वर्ष की गौरीकुंड में अचानक तबियत खराब हो गई। परिजनों की मदद से उन्हें राजकीय प्राथमिक केंद्र फाटा लाया गया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केदारधाम में इस बार तीर्थयात्रियों की मरने की संख्या बढ़ती ही जा रही है।