फिल्म ‘उरी’ की टीम ने रखी सक्सेस पार्टी

0
574

नई दिल्ली, आदित्य धर द्वारा निर्देशित और विकी कौशल अभिनीत फिल्म ‘उरी’ की टीम ने फिल्म की सफलता पर सक्सेस पार्टी रखी।

पार्टी में ‘उरी’ की टीम ने ‘हाई ऑन जोश’ लिखी हुई टीशर्ट पहनकर फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट किया। पार्टी में परेश रावल, फराह खान, राधिका आप्टे, सिद्धार्थ रॉय कपूर, अभिषेक कपूर, रवि दूबे और सरगुन मेहता सहित बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘उरी’ 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म में पहली बार विकी कौशल ने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म की सफलता के साथ विकी कौशल साल की पहली हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।