हेट स्टोरी 4 के सेट पर घायल हुई उर्वशी राउतेला

0
705

फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ के सेट पर फिल्म की नायिका उर्वशी राउतेला घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चौथी फिल्म के सेट पर उर्वशी एक गाने के लिए डांस रिहर्सल कर रही थीं। बताया जाता है कि इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई, चोट के कारण पैर से खून निकलने लगा और काफी सूजन आ गई। तुरंत ही उनके लिए सेट पर डाक्टर को बुलाया गया।

डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी, लेकिन उर्वशी ने ये डाक्टर की ये सलाह नहीं मानी और अपनी डांस प्रैक्टिस जारी रखी। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ टीवी एक्टर करण वाही हीरो बनकर काम कर रहे हैं। टी सीरिज द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन विशाल पांड्या कर रहे हैं और ये फिल्म आगामी 2 मार्च 2018 को रिलीज होगी।