विश्व सुंदरी बनना हर युवती का ख्वाब : उर्वशी

0
3329

(देहरादून) अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि भारत की मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनने से वह बेहद खुश हैं। उर्वशी ने कहा कि विश्व सुंदरी बनना हर युवती का ख्वाब होता है। उन्होंने भी मिस यूनिवर्स के लिए कोशिश की थी, लेकिन वह एक कदम से रह गई थी। खैर, वह नहीं तो मानुषी ही सही। आखिर किसी भारतीय बेटी ने देश का नाम तो रोशन किया।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पत्रकारों से मुखातिब हुई। उर्वशी ने कहा कि आज उत्तराखंड की बेटी अभिनय के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं, देश का नाम भी रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुकृति गुसाईं समेत अन्य युवा पीढ़ी बालीवुड में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। इससे यह साफ है कि आने वाले समय में बालीवुड में उत्तराखंड के कलाकारों की भागीदारी तेजी से बढऩे वाली है। उर्वशी ने मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनने के पूछे गए सवाल पर कहा कि किसी के लिए भी विश्व सुंदरी बनना गर्व की बात होता है। मानुषी छिल्लर ने मिस-वर्ल्ड का खिताब जीतकर विश्व पटल पर देश का परचम लहराया है। उर्वशी ने कहा कि उन्होंने भी मिस यूनिवर्स के लिए प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी। इस सवाल का जवाब देते हुए उर्वशी के चेहरे पर कहीं न कहीं कसक भी झलकी। हालांकि वह यह भी कह गई कि आखिर किसी भारतीय बेटी ने विश्व का बड़ा खिताब जीता है। देश के लिए इससे बढ़कर बात क्या हो सकती है। वह मानुषी छिल्लर के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।
आकर्षक लुक में दिखी उर्वशी
रविवार को उर्वशी रौतेला के कजन भाई की शादी थी। इसलिए शादी में जाने से पहले उर्वशी पत्रकारों से मुखातिब हुई थी। उर्वशी ने क्रीम कलर का आकर्षक लांग गाउन पहना हुआ था। साथ ही हैवी ज्वैलरी भी आकर्षित कर रही थी। उर्वशी ने कहा कि उन्होंने भाई की शादी के लिए खास कास्ट्यूम डिजाइन कराया है।