उर्वशी रौतेला के फर्ज़ी आधार कार्ड पर होटल की बुकिंग, जानें मामला

0
1132

उत्तराखंड की बॉलीवुड डिवा उर्वशी रौतेला बीते दिनों अपनी फिल्म ‘हेट-स्टोरी’ को लेकर सुर्खियों में थी लेकिन एक बार फिर वह सुर्खिंयों में हैं।इस बार सुर्खियों में रहने का मामला है उर्वशी के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल।

जी हां, बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला ने बीते बुधवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खालाफ रिर्पोट दर्ज कराई जिसकी वजह था उनके आधार कार्ड का फ्रॉड इस्तेमाल।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 420 व 468 के अंर्तगत केस दर्ज किया है।

बीते मंगलवार को उर्वशी एक इवेंट में भाग लेने मुंबई के एक फाइव स्टार होटल पहुंची जहां उन्हें होटल कर्मचारी से पता चला कि उनके नाम पर एक दिन पहले किसी ने कमरे की बुकिंग कराई है।सूत्रों के मुताबिक यह सुनते ही उर्वशी ने अपने सहायक से इसके बारे में पूछा जिससे पता चला कि उन्होंने कोई बुकिंग नहीं कराई है।इस बात का खुालासा होते ही होटल द्वारा बुकिंग डिटेल देखने के बाद यह बात साफ हो गई की यह बुकिंग उर्वशी ने नही कराई। बुकिग में इस्तेमाल किए गए आधार को देखकर उर्वशी सकते में आ गई क्योंकि बुकिंग करने वाले ने हूबहू उर्वशी के आधार की कॉपी करा ली थी, लेकिन ऐंट्री बुक देखते ही अज्ञान व्यक्ति द्वारा कि गई गलती लोगों के सामने आ गई। किसी ने उर्वशी के आधार कार्ड की हूबहु कॉपी तो बनवा ली लेकिन आधार नंबर नहीं बनावा पाया।

होटल स्टाफ ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी ने उर्वशी के नाम से फर्जी बुकिंग कराई जिसमें उर्वशी का आधार कार्ड भी दिया गया हालांकि इस कार्ड में सब कुछ उर्वशी के आधार जैसा ही था केवल आधार नंबर अलग था।इसपर उर्वशी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन ने फ्रॉड के विरोध में एफआइआर भी दर्ज कराया है जिसके ऊपर पुलिस की पड़ताल जारी है।