उर्वशी रौतेला ने किया अपना ऑफिशियल “ऐप” लाँच

0
893

बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अब आलिया भट्ट, सलमान खान, किम करदाशियां, केंडल जेनर के ‘ऐप क्लब’ मेंं शामिल होने जा रही हैं। जी हां, अब आपकी चहेती अभिनेत्री पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया, उर्वशी रौतेला अपना एक आधिकारिक “ऐप” जारी करने जा रही है, जिसके द्वारा आप इस हसीना से सीधा संवाद कर सकेंगे। पिछले वर्ष सौ विश्व सुंदरियों में सबसे कम उम्र की सर्वश्रेष्ठ सुंदरी बनने का सौभाय प्राप्त करने वाली के ऐप में वह सब कुछ रहेगा जो आप देखना, सुनना, जानना चाहते हैं।

WhatsApp Image 2017-07-22 at 11.55.12

“सारा ज़माना हसीनों का दीवाना…” पर दिलफरेब डांस कर आपको अपना दीवाना बनाने वाली उर्वशी के ऑफिशियल ऐप में क्या-क्या होगा ? वह सब कुछ जो आप चाहते हैं। उस पर कन्नड़ फिल्म “मि. ऐरावत” के लिये मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान का समारोह कार्यक्रम फिर से देख सकेंगे अौर वो सब कुछ जो अाप उर्वशी के बारे में जानना चाहते है।

अगर किसी पत्रकार से, किसी कलाकार से, फिल्मकार से या फिर किसी से भी चाहे किसी दरकार से उर्वशी रौतेला बात करेंगी तो वह इस ऐप पर आपको देखने-सुनने को निश्चित रूप से मिलेगा। वर्कआउट वीडियो हो या फिर डिजायनर की ड्रेस पहनकर रैंप पर, फोटोग्राफी हो या दुनिया की सैर, सब दिखेगा उर्वशी के ऐप पर । एनड्रॉयड फोन और फिर आई.ओ.एस प्लेटफार्म पर आप ये सब देख सकेंगे उर्वशी रौतेला के आधिकारिक “ऐप” पर।