“हेट स्टोरी-4” में बोल्ड अंदाज़ मे दिखेगी ये पहाड़ी अदाकारा

0
803

उर्वशी रौतेला की हेट स्टोरी 4 इन दिनों इंटरनेट पर चर्चाऐं बटोर रही है। फिल्म में उर्वशी के लुक की तस्वीर सेशल मीडिया पर देख कर साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म अपनी पुरानी सीक्वल से काफी अलग होगी इस पिल्म के पोस्टर को ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया। निर्देशक विशाल पांड्या की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में लंदन में शुरू हुई। इस फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की उम्मीद है।

ये फिल्म हेट स्टोरी फ्रेचाईज की कड़ी में है और इसकी कहानी इंतकाम पर आधारित है। इससे पहले हेट स्टोरी 1,2, 3  में सुरवीन चावला, जय भनुशाली, डेजी शाह, ज़रीन ख़ान, शरमन जोशी और करण सिंह ग्रोवर अभिनय कर चुके हैं। इस फिल्म से पंजाबी अभिनेत्री इहाना ढिल्लों भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी।  परीणीती चोपड़ा की दावते इश्क से लिवुड में कदम रकने वाले अभिनेता करण वाही की ये पहली लीड रोल में फिल्म होगी।