नैनीताल, एक अमेरिकी व्यक्ति स्वयं बीडी पांडे जिला चिकित्सालय कोरोना की जांच कराने के लिए पहुंच गया। इससे हड़कंप मच गया। सिर में जटाओं वाला करीब 35 वर्षीय हिप्पी-बाबा सा लगने वाला व्यक्ति मास्क लगाए हुए था। जब लोगों ने उसकी ओर गौर किया तो उसे कोरोना संक्रमित समझकर लोग सहम गए। वह सीधा अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर कोरोना की जांच करने की गुजारिश की।
ईएमओ डा. मिश्रा ने उसकी जांच की। विशेषज्ञ के तौर पर डा. एमएस दुग्ताल को भी बुलाया गया। दोनों ने उसकी स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना पासपोर्ट दिखाया, जिसमें उसका नाम कोडी शेफर्ड निवासी सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका दर्ज था। वह गत 28 फरवरी को भारत आया था, यानी उसने भारत आने के बाद 17 दिन से अधिक व्यतीत कर लिये। उसमें कोरोना के किसी तरह के प्रारंभिक लक्षण भी नहीं थे। फिर भी चिकित्सकों ने उसका यहां स्थानीय पता व अन्य जानकारियां हासिल कीं और उसे एहतियात के तौर पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी। उसने किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की बात से भी इनकार किया और यहां कैंची धाम के पास रहने की जानकारी दी। इन जानकारियों के बाद सभी ने राहत की सांस ली।