नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट,देश मे उत्तराखंड को छठां स्थान

0
642
ठगी
FILE

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB)द्वारा प्रकाशित क्राईम इन इण्डिया वर्ष 2018 के अपराध आकड़े जारी किये गये है जिसके अनुसार उत्तराखंड पुलिस का काम देश के अन्य राज्यो की पुलिस से काफी अच्छा रहा है।इस रिपोर्ट से निश्चित ही जहाँ पुलिस विभाग काफी सन्तुष्ट होगा तो वही राज्य के लिये भी ये सुखद खबर है।

उत्तरी राज्यो मे प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर उत्तराखण्ड 133.3 पहले, उत्तर प्रदेश 153.5 दूसरे, जम्मू व कश्मीर 180.4 तीसरे, हिमाचल प्रदेश 200.9चौथे व हरियाणा 381.0 से साथ अंतिम स्थान पर रहा है । वहिं, कुल घटित संज्ञेय अपराधों मे जनसंख्या के आधार पर प्रति लाख जनसंख्या के सापेक्ष 133.3 घटित अपराध के साथ उत्तराखण्ड पूरे देश में छठे स्थान पर रहा। मध्यम व बड़े राज्यो मे झारखण्ड के बाद उत्तराखण्ड दूसरे स्थान पर रहा । उत्तरी राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्तराखण्ड सर्वाधिक सुरक्षित राज्य रहा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित अपराधों में पिछले वर्षों के मुकाबले कमी आयी है।

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB)द्वारा प्रकाशित क्राईम इन इण्डिया के अनुसार सम्पत्ति चोरी, लूट के मामलो मे सम्पति बरामदगी के आधार पर सम्मपूर्ण देश मे चोरी अथवा लूटी गयी सम्पत्ति बरामदगी मे वर्ष 2018 मे उत्तराखण्ड का 63.2% के साथ तीसरा स्थान रहा । तेलंगाना 70.6 %से प्रथम स्थान पर, तमिलनाडू 67.0% दूसरे स्थान पर रहा, जबकि राष्ट्रीय बरामदगी 35% रही है ।

उत्तराखण्ड राज्य मे वर्ष 2016 मे 54.0% लगभग 7 करोड़ रूपये, 2017 मे 52.7% जो लगभग 8 करोड़ रूपये व 2018 मे 63.2%जो लगभग11 करोड़ रूपये चोरी या लूटी गयी सम्पति की बरामदगी रही। जिसका पिछले वर्षों से प्रतिशत बढ़ा है ।
उत्तरी राज्यो मे उत्तराखण्ड 63.2% के साथ प्रथम, हिमाचल प्रदेश 38.9% के साथ दूसरे, जम्मू व कश्मीर 33.3% के साथ तीसरे, पंजाब 30.4% के साथ चौथे, उत्तर प्रदेश 29.0% के साथ पाचवें व हरियाणा 28.6% के साथ अंतिम स्थान पर रहे।
कुल मिलाकर ये आंकड़े उत्तराखंड पुलिस के लिए काफी सुखद है तो वही राज्य में रहने वाले लोगो को भी इससे काफी खुशी होगी कि उत्तराखंड में अन्य राज्यो की तुलना में कम अपराध हुए है।