हादसे के बाद मंगलवार से फिर पटरी पर दौड़ेगी उत्कल एक्सप्रेस

0
1041
रेलवे

उत्तर प्रदेश के खतौली में शनिवार को भीषड हादसे का शिकार होने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मंगलवार से एक बार फिर से पटरी पर दौड़ना शुरू करेगी। 
पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि रेलगाडी संख्या 18477/18478 पुरी-हरिद्वार-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मंगलवार को पुरी से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। वहीं इसकी वापसी सेवा 25 अगस्त को हरिद्वार से पुरी के लिए चलेगी।
रेलवे ने बताया कि 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण इस ट्रेन की पुरी और हरिद्वार से एक-एक सेवा को रद्द करने का निर्णय लिया गया था।
रेलवे ने यह फैसला उत्कल-कलिंग एक्सप्रेस के खतौली में बेपटरी होने के कारण बाधित हुए मेरठ-मुजफ्फरनगर-सहारनपुर रेल खंड पर लगभग 31 घंटे बाद रेल यातायात बहाल होने के बाद उठाया है। सोमवार को तडके 1:21 बजे खतौली से पहली यात्री रेलगाड़ी संख्या 54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर ट्रेन दौडाई। इस रेलमार्ग पर यात्रीगाडी से पहले मध्यरात्रि में 00:48 बजे मालगाडी चलाई गई।
उल्लेखनीय है कि रेलगाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल-कलिंग एक्सप्रेस के शनिवार को खतौली में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मेरठ-मुजफ्फरनगर- सहारनपुर रेल खंड पर रेल यातायात प्रभावित हो गया था। रेलवे ने क्षतिग्रस्त बोगियों को क्रेनों की मदद से हटाने और 200 मीटर के बुरी तरह टूट चुके ट्रेक को दुरुस्त करने के काम को युद्धस्तर पर अंजाम दिया।
इसके चलते रविवार शाम को साढे सात बजे तक यह ट्रेक रेल परिचालन के ट्रायल के लिए तैयार हो गया। इस के बाद ट्रैक पर 10-12 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से मालगाड़ी दौड़ाई गई। इसके बाद 11:30 बजे सक्षम प्राधिकारी ने खतौली-मंसूरपुर ट्रैक को मालगाडी चलाने के लिए फिट घोषित कर दिया। मध्यरात्रि 12.48 बजे मालगाड़ी से इस ट्रैक पर ट्रायल लिया गया।