जनता दरबार से रातों रात सुर्खियों में आई उत्तरा पंत को बिग बॉस से आया ऑफर

0
787

देहरादून, उतरा पंत बहुगुणा को अपने शिक्षक जीवन में होती प्रसिद्ध भी नहीं मिल पाई जितनी प्रसिद्धि उनको सीएम के जनता दरबार में हंगामे के बाद मिल। वैसे अगर उत्तराखंड के जीवन को देखा जाए शिक्षक होने के साथ-साथ वह एक कवित्री और एक एक्टर भी हैं, जो गढ़वाली फिल्मों में रोल कर चुकी है, और गढ़वाल के सिनेमा में ‘ब्ट्वारु’ फिल्म वह अपना जलवा भी दिखा चुकी है।

लेकिन कहते हैं किस्मत किस मोड़ पर आपको प्रसिद्ध दिला दे यह भविष्य के गर्त में होता है। कुछ ऐसा ही उत्तर पंत के साथ भी हुआ है, जनता दरबार के बाद पुरे सोशल मीडिया के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरा पन्त का नाम सोशल मीडिया, चैनल, न्यूज़पेपर में जमकर उछला जिसका फायदा अब उत्तरा पंत को मिलने जा रहा है ।

सूत्रों के मुताबिक देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन के लिए उत्तरा पंत को ऑफर आया है और उनसे प्रोडक्शन हाउस ने एक प्रतियोगी के रूप में शामिल होने की गुजारिश की है। उत्तरा पन्त ने अभी यह ऑफर स्वीकार नहीं किया, है प्रोडक्शन हाउस ने उनको सोचने का वक्त दिया है, अगर उत्तरा पंत यह ऑफर स्वीकार कर लेती है तो जल्द ही वह बिग बॉस के नए सीजन में आकर देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगी।