उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, कुछ अफसरों के पर कतरे तो कुछ का बढ़ा कद

0
602
आईएएस
उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को नौ आला अफसरों के कामकाज में फेरबदल किया है। इसमें कुछ अधिकारियों से कुछ विभागों का कार्यभार वापस लिया गया है जबकि कुछ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आईएएस अधिकारी सौजन्या से निदेशक, राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय का पदभार वापस ले लिया गया है। इसी तरह डॉ. वी षणमुगम से सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग, युगल किशोर पंत से मिशन निदेशक (एनएचएम) और रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आपूर्ति शाखा आईटी का पदभार वापस ले लिया गया है।
जिन तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देकर उनका कद बढ़ाया गया है, उनमें सुश्री सोनिका (आईएएस), एसपी सुबुद्धि (आईएफएस), डॉ. पराग मधुकर धकाते (आईएफएस), झरना कमठान (पीसीएस) और प्रताप सिंह शाह (पीसीएस) शामिल हैं। इनमें सुश्री सोनिका को मिशन निदेशक (एनएचएम) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसपी सुबुद्धि को निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय, डॉ. पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार, झरना कमठान को सचिव, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग और प्रताप सिंह शाह को अपर सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आपूर्ति शाखा आईटी की जिम्मेदारी दी गई है।