उत्तराखण्ड सरकार गेहूं खरीद पर देगी बोनस

0
453

देहरादून। उत्तराखंड सरकार गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रुपये बोनस देगी। साथ ही राज्य में भण्डारण क्षमता को बढाने के लिए एक लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को सीएम आवास में रबी विपणन सत्र 2019-20 में गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किसानों से क्रय किए जाने वाले गेहूं का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गेहूं की खरीद पर किसानों को 20 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। केन्द्र सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में भण्डारण क्षमता को बढाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि एक लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएं। किसानों से क्रय किए जाने वाले गेहूं का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए। धान की तरह ही गेहूं का भुगतान ऑनलाईन किया जाए।
बैठक में बताया गया कि इस बार दो लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश में 6.5 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
बैठक में सचिव डी सैंथिल पांडियन, प्रभारी सचिव सुशील कुमार, डीएम नैनीताल विनोद कुमार सुमन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।