उत्तराखंड में 16 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

0
1397
आइएएस
शासन ने गुरुवार को 16 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसके साथ ही सचिवालय सेवा से जुड़े एक अधिकारी की जिम्मेदारियों में भी परिवर्तन किया गया है।
सरकार ने बहुचर्चित आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश से अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण तथा अध्यक्ष ब्रिज रोपवेज टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल) का चार्ज वापस ले लिया है लेकिन अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा, कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तराखंड, अध्यक्ष राजस्व परिषद, उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार तथा अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार बरकरार रखा गया है। प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को वन एवं पर्यावरण, आबकारी उच्च शिक्षा जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम के साथ ही प्रमुख सचिव नियोजन तथा वाह्य सहायतित परियोजनाएं (ईएपी) का नया दायित्व भी दिया गया। आईएएस रमेश कुमार, सचिव सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी को इसके साथ ही सचिव लोक निर्माण राज्य संपत्ति एवं अध्यक्ष ब्रिज रोपवेज टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल) का दायित्व भी दिया गया है।मुख्यमंत्री के सचिव आईएएस अमित सिंह नेगी से सचिव, आपदा प्रबंधन, नियोजन, वाह्य सहायतिति परियोजनाएं (ईएपी), कार्यक्रम निदेशक, पीएमयू तथा परियोजना निदेशक, वाह्य सहायतित परियोजनाएं का चार्ज वापस लेते हुए सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का चार्ज दिया गया है।
आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दुग्ध विकास, विद्यालय शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान के साथ ही मुख्य परियोजना निदेशक (सीपीडी प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर आईएलएसपी प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूजीवीएस एडीशनल चार्ज आफ प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर/ सीपीडी) का दायित्व भी संभालेंगे। आईएएस शैलेश बगोली, सचिव, परिवहन, शहरी विकास के साथ अब सचिव, आपदा प्रबंधन तथा परियोजना निदेशक वाह्य सहायतित परियोजनाएं का कामकाज भी सभालेंगे। पूर्व में आयुक्त परिवहन का दायित्व जो इनके पास था, अब इनसे वापस ले लिया गया है। आईएएस नितेश कुमार झा, सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आवास, गृह तथा कारागार एवं मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के साथ-साथ सचिव सिंचाई, लघु सिंचाई तथा पेयजल का नया दायित्व भी संभालेंगे। पूर्व में इनके पास सचिव, चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का जो दायित्व था, उससे इन्हें मुक्त कर दिया गया है।
आईएएस हरवंश सिंह चुघ सचिव, पंचायती राज, श्रम तथा गन्ना-चीनी को सचिव वन एवं पर्यावरण का नया दायित्व दिया गया है। पूर्व में सचिव पंचायतीराज का दायित्व इनसे वापस ले लिया गया है। आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमायूं मंडल आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह पद राजीव रौतेला के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त था, जिसका अतिरिक्त कार्यभार ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल के पास था। आईएएस बृजेश कुमार संत को सचिव (प्रभारी) खेल युवा कल्याण, राज्यपाल तथा निदेशक खेल के साथ सचिव, (प्रभारी) पंचायती राज का नया दायित्व सौंपा गया है।
आईएएस वी षणमुगम को जिलाधिकारी टिहरी तथा निदेशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के पद से हटाकर अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड शासन, निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना तथा सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पद पर तैनाती दी गई है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस अधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी को आयुक्त परिवहन एवं राज्य संपत्ति अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को जिलाधिकारी टिहरी तथा निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के पद पर तैनात किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के पद से आईएस वंदना को हटाकर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का लगाया गया है। आईएएस सौरभ गहरवार को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर तैनात किया गया है।
4 पीसीएस अधिकारी भी इधर से उधर
इसके अलावा जिन चार पीसीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है, उनमें सुश्री झरना कमठान से अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना तथा सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का चार्ज वापस लेते हुए एडिशनल मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तराखंड, देहरादून के पद पर तैनाती की गई है।
डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी को एडिशनल मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तराखंड देहरादून के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। अब वह अपर आवास आयुक्त, देहरादून और संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण का कामकाज देखेंगे।
रुद्रप्रयाग के अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार पांडे को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून के पद पर लगाया गया है। अब तक इस पद पर तैनात रहे रामजी शरण शर्मा को अपर जिला अधिकारी, रुद्रप्रयाग के पद पर तैनात किया गया है।
इनके अलावा सचिवालय सेवा के प्रदीप सिंह रावत को राज्य संपत्ति अधिकारी के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। अब वह अपर सचिव, सैनिक कल्याण मुख्यमंत्री, लोक निर्माण का कामकाज देखेंगे।