उत्तराखंड में सात आईएएस अधिकारियों का तबादला

0
666
ई-गवर्नेस
उत्तराखंड शासन ने सोमवार को सात आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें कुछ शीर्ष अधिकारियों के भी विभागों में फेरबदल किए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को मौजूदा दायित्वों के साथ ही वाह्य सहायतित परियोजनाएं की जिम्मेदारी भी दी गई है। अभी तक इस विभाग की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन के पास थी, जो उनसे वापस लेकर मनीषा पंवार को दी गई है। एसए मुरुगेशन से परियोजना निदेशक, वाह्य सहायतित परियोजनाएं विभाग की जिम्मेदारी वापस लेकर अब शैलेश बगोली को दी गई है।
अपर सचिव के. आलोक शेखर तिवारी से वैकल्पिक ऊर्जा तथा ऊर्जा विभाग का दायित्व वापस लेते हुए उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर अंशुल सिंह को इसी पद पर हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है। हरिद्वार में डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात रहे प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।