विधानसभा चुनाव के लिए आम आदम पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुख्यमंत्री पद के घोषित कर्नल कोठियाल का नाम भी शामिल है।
शुक्रवार को आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची के लिए सभी क्रांतिकारी साथियों को हार्दिक बधाई, आइये सब मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना पूरा करें।
आप प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पार्टी अन्य नामों की घोषणा भी कर देगी। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी ने पहले ही प्रदेश की जनता से वादा किया था कि वो अपने उम्मीदवारों के नाम सबसे पहले सार्वजनिक करेंगी ताकि उम्मीदवार जनता के बीच जाएं और पार्टी के लिए जनसमर्थन मांग सकें। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो दल पहले हमें चेहरों को लेकर ताने मारते थे, आज उन्हीं दलों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वो टिकट किसे दें। आप का हर आम चेहरा ही जनता का चेहरा होता है। जल्द ही अन्य नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
आप की इस पहली सूची में लगभग सभी विधानसभा प्रभारियों को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सूची के अनुसार कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा शिशुपाल सिंह रावत को रामनगर से, भूपेश उपाध्याय को कपकोट से, दीपक बाली को काशीपुर से, बसंत कुमार को बागेश्वर (एससी) से, प्रेम सिंह को भगवानपुर (एससी) से, अमित जोशी को अल्मोड़ा से, डिम्पल सिंह को राजपुर रोड (एससी) से उम्मीदवार बनाया गया है। साथ ही पहली सूची में यूनुस चौधरी को जसपुर, सुरेश सिंह बिष्ट को सल्ट, प्रशांत राय को रानीपुर, विजय शाह को घनसाली (एससी), नवनीत राठी को मंगलौर, राजेश बिष्ट को लोहाघाट, मदन महर को चंपावत, समित टिक्कू को हल्द्वानी, मनोहर लाल पहाड़ी को पौड़ी (एससी), डॉ.राजे नेगी को ऋषिकेश, हरीश चंद्र आर्य को सोमेश्वर (एससी), दिगमोहन नेगी को चैबट्टाखाल, प्रवीण बंसल को विकासनगर, ई. शादाब आलम को पिरान कलियर, नरेश शर्मा को हरिद्वार ग्रामीण और अजय जायसवाल को सितारगंज से उम्मीदवार बनाया गया है।