रेल किराया देने वाला कांग्रेस का बयान हास्यास्पदः भाजपा

0
827
भाजपा
(देहरादून) लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को ट्रेन से वापस लाने के लिए उनका किराया देने वाली प्रदेश कांग्रेस की पेशकश को भाजपा उत्तराखंड ने हास्यास्पद करार दिया है। पार्टी का कहना है कि जब किसी भी व्यक्ति से किराया लिया ही नहीं जाना है तो कांग्रेस नेताओं की कोरी बयानबाज़ी जनता को धोखा देने की कोशिश है।
– जहां ट्रेनें चल रही हैं वहां कांग्रेस ने कितना किराया दियाः भसीन
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि ट्रेन से प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में जाने के लिए केंद्र सरकार ने जो नीति तय की है, उसके अनुसार कुल किराए का 85 प्रतिशत केंद्र सरकार स्वयं वहन कर रही है और शेष राज्य सरकारें वहन करेंगी। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से उत्तराखंड के लिए 12 ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। भसीन ने कहा कि राज्य सरकार ने भी साफ़ कर दिया है कि राज्य के हिस्से का 15 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी । इस सारी स्थिति में स्पष्ट है कि ट्रेन से लाए जाने वाले प्रवासियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं रेल मंत्रालय ऐसे यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन व पानी की व्यवस्था भी कर रहा है, जिसका पैसा भी मज़दूरों से नहीं लिया जा रहा है।
डॉ भसीन ने कहा कि ऐसे में जब पूरी प्रक्रिया स्पष्ट है तो कांग्रेस के किराया देने की पेशकश जहां स्वयं में हास्यास्पद है, वहीं जनता को धोखा देने की कोशिश भी है। हमारी सरकारें जनता की सेवा कर रही हैं और कांग्रेस कोरी बयानबाज़ी कर रही है तथा व्यवधान पैदा करने का प्रयास कर रही है। डॉ. भसीन ने कहा कि उत्तराखंड के कांग्रेस नेता अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से यह पूछ कर बताएं कि देश में विशेष श्रमिक ट्रेनें जो एक सप्ताह से चल रही हैं, उनमें कांग्रेस ने कितने मज़दूरों के लिए कहां-कहां टिकट ख़रीद कर दिए। सच यह है कि सोनिया गांधी बयान देकर चुप हो गईं। विशेष ट्रेन व्यवस्था में कोई टिकट किसी खिड़की पर नहीं बिक रहा। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सूची के आधार पर ही मज़दूरों को ट्रेन में निश्चित संख्या में बैठाया जाता है और वह भी इस तरह कि शारीरिक दूरी का उल्लंघन न हो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि उत्तराखंड व राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष व प्रधानमंत्री केयर फ़ंड में खुद कितना योगदान दिया है।