उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट आउटः 10वीं और बारहवीं की टॉपर रहीं लड़कियां

0
975

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने शनिवार को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।रिजल्ट 11 बजे रामनगर से जारी किए गए।छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 146166 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।वहीं, 12वीं की परीक्षा में 130094 शामिल हुए थे। उत्तराखंड बोर्ड 2001 में स्थापित किया गया था। बोर्ड से तकरीबन 10 हजार स्कूल जुड़े हुए हैं. हर साल इसमें 3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं।हर साल 1300 से अधिक एग्जाम सेंटरों पर 300,000 से अधिक छात्रों के लिए सालाना परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। 10वी में पिछली बार 73.7 % रिजल्ट आया था इस बार 75.57 % रिजल्ट आया है। 12 वी में पिछली बार 78.89% रिजल्ट था और इस बार 78.98% रिजल्ट आया है।

10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा में लड़कियां टॉपर रहीं। 10वीं में जहां 98.4 प्रतशित मार्क्स के साथ काजल प्रजापति टॉपर रहीं तो 12वीं में दिव्यांशी राज ने टॉप किया. 10वीं का पास परसेंटेज 74.5 परसेंट तो 12वीं का 78.9 परसेंट रहा।

10वी के टॉपर

  • काजल प्रजापति, खटीमा 98.40% से किया टॉप।
  • रोहित चंद्र जोशी, नानकमत्ता 98%
  • नितिन, ऊखीमठ 97.80%

12वी के टॉपर….

  • दिव्यशी राज,जसपुर 98.40
  • सचिन चंद्र,खटीमा 97.40%.
  • गर्वित कुमार,नैनीताल 96.60%

यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट

– ubse.uk.gov.in

– uaresults.nic.in

– results.gov.in

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाएं.
  • फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  • सबमिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों को दी शुभकामनाएं दी और पिछले साल की अपेक्षा इस बार का रिजल्ट अच्छा रहा।