हल्द्वानी के दीपक ने विदेश में परचम लहराते हुए ना सिर्फ देश का नाम रोशन किया है बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। मलेशिया में आयोजित 31वीं मलेशियन इंटरनेशनल ओपन मास्टर्स एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में कालाढूंगी के दीपक ने दो स्वर्ण पदक जीत देश का गौरव बढाया हैं। दीपक ने लंबी कूद और ट्रिपल जंप में गोल्ड जीत कर देश का नाम रोशन किया है। दीपक इससे पूर्व बंगलुरु में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भी दो स्वर्ण जीत चुका हैं। इस वक्त वह गुड़गांव में तैनात हैं।
स्पोटर्स समिति अध्यक्ष व दीपक के बड़े भाई कोच राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 22 व 23 जुलाई को मलेशिया में आयोजित एथेलेटिक्स चैंपियनशिप मेंलंबी कूद और ट्रिंपल जंप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर दीपक ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि दीपक ने पहली बार कुमाऊं विश्वविद्यालय की चैंपियनशिप 1998 में जीती थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसी वर्ष जनवरी में बंगलुरु में हुई नेशनल प्रतियोगिता में भी उन्होंने लंबी कूद तथा ट्रिपल जंप में दो स्वर्ण जीते थे। इसके बाद ही उनका अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। दीपक ने राजकीय इंटर कालेज कालाढूंगी से इंटर की परीक्षा पास की। उबड-खाबड़ रास्तों को वे दौड़कर ही पार करते थे। एमकॉम की परीक्षा डीएसबी नैनीताल से पास की। इस वक्त वे गुड़गांव में एक प्रतिष्ठित निजी हॉस्पिटल में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। कोच ने बताया कि यह राज्य व क्षेत्र के लिए पहला अवसर है जब कालाढूंगी के खिलाड़ी ने पदक जीता है।