देहरादून, देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य की चतुर्थ विधान सभा का, वर्ष 2018 का बजट सत्र 20 मार्च से 28 मार्च तक भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आहूत किया जा रहा है। एवं दिनांक 22 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा बजट प्रस्तुत किया जायेगा। इस दौरान विधान सभा सचिव श्री जगदीश चन्द भी मौजूद थे।
इस मौके पर ग्रवाल ने कहा कि, “उत्तराखण्ड के इतिहास में यह पहला अवसर है जब जनभावनाओं के अनुरूप महामहिम राज्यपाल महोदय का अपना अभिभाषण भराड़ीसैंण, विधान भवन में होगा।” इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि, “अब तक विधान सभा के पास 315 विभिन्न प्रकार के प्रश्न प्राप्त हो चुके है। एवं सत्र को लेकर विधायकों में खासा उत्साह देखने में आ रहा है।”
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि, “भराड़ीसैंण में अन्तर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। भराड़ीसैंण का प्राकृतिक सौन्दर्य एवं इस संस्थान का सदुपयोग करने के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा।”
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस शोध संस्थान में निम्न गतिविधियां जैसे-संसदीय लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का विश्व स्तरीय पाठ्यक्रम तैयार करना और दीर्घ एवं लघु कालीन अध्ययन प्रशिक्षण कोर्स संचालित किया जायेगा। साथ ही बेहतर लोकतांत्रिक नीति निर्माण एवं सुव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों की संसद एवं विधायिकाओं, सरकारों का समन्वय एवं चिन्तन-मन्न किया जायेगा।