सरकार के आदेश न होने पर भी 8 जून से खोलेंगे अपने प्रतिष्ठान, सौंपा ज्ञापन

0
407
ज्ञापन
नगर के व्यापारियों ने 08 जून से अपने प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
गुरुवार को व्यापार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सीामान्त नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारी वर्ग पिछले 15 महीने कोरोना की लडाई में सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। लेकिन सरकार व्यापारियों की आर्थिकी के प्रति संवेदनशील नहीं दिख रहा है। व्यापार चौपट होने से समस्त व्यापारी वर्ग बेहद आहत हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति अनुकूल हो रही है, ऐसे में प्रदेश के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 8 जून तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने के आदेश जारी नही किए जाते तो समस्त व्यापारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खेालने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में भण्डारी के अलावा महामंत्री जय प्रकाश भटट, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह, व्यापार संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी,सुरेन्द्र सिहं प्रदीप नवानी व अनूप भण्डारी आदि शामिल थे।