उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी दो दिन पिथौरागढ़ उपचुनाव में करेंगे प्रचार 

0
927
देहरादून,  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में कांग्रेस के उम्मीदवार अंजू लुण्ठी के समर्थन में 22 नवम्बर से दो दिनों तक प्रचार करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 22 एवं 23 नवम्बर को पार्टी उम्मीदवार अंजू लुण्ठी के समर्थन में विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 
बताया कि प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिह 20 नवम्बर को प्रयागराज एक्सप्रेस द्वारा इलाहाबाद से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 21 नवम्बर को केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात के उपरान्त रानीखेत एक्सप्रेस से हल्द्वानी पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से पिथौरागढ़ लिए प्रस्थान करेंगे। 
कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में एक भी विकास का काम नहीं किया है जिसका जवाब जनता पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देगी।