टिहरी बांध की नीलामी के खिलाफ सड़कों पर उतरी उत्तराखण्ड कांग्रेस

0
927
देहरादून,  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की उत्तराखंड की सबसे बड़ी पन बिजली परियोजना टिहरी बांध (टीएचडीसी) को निजी हाथों में बेचने के विरोध में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार  एक के बाद सरकारी कपंनियों को निजी हाथौं में सौंप कर लोगों को नौकरी पेशा से बाहर का रास्ता दिखा रही है। सरकार की ऐसी करतूत को कांग्रेस हर हाल में विरोध करेगी।
देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पहले नेताओं का संबोधन हुआ और तत्पश्चात एश्ले हाल चौराहे पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए।
प्रीतम सिंह ने कहा कि टिहरी व उत्तराखंड की जनता को 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा व 2017 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनाने का इनाम टिहरी डैम को नीलाम करने का निर्णय करके बखूबी दिया। टिहरी बांध के लिए टिहरी शहर व 152 गांव के लोगों ने अपना घर अपना गांव व अपना ऐतिहासिक शहर टिहरी अपनी संस्कृति कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है। 2 दिसम्बर को टिहरी कूच होगा और नई टिहरी के भागिरथीपुरम में टिहरी डाम के कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन होगा। 
पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के टिहरी कूच कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि टिहरी के लोगों की अस्मिता और पहचान के प्रतीक टिहरी डाम की नीलामी के खिलाफ प्रीतम सिंह ने जो कार्यक्रम दिया है उससे टिहरी के लोग जिन्होंने टिहरी डाम के लिए कुर्बानी दी उनको विश्वास होगा कि हमारे साथ कांग्रेस खड़ी है।  कहा कि पार्टी इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरी ताकत से लड़ेगी।
पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि टिहरी डाम को नीलामी से बचाने के लिए कांग्रेस अब सड़कों पर संघर्ष करेगी।