सरकार की देवताओं से शिकायत करेंगी उत्तराखंड कांग्रेस

0
487
कांग्रेस

देहरादून, पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने सरकार पर जनविरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का ऐलान किया है। पांच फरवरी से नैथानी पांच चरणों मे आंदोलन शुरू करेंगे। इसके तहत राज्य के प्रमुख देव मंदिरों में भी सरकार की शिकायत की जाएगी और पिथौरागढ़ से गंगोत्री तक पद यात्रा भी होगी।

मीडिया से बातचीत में नैथानी ने 28 विभिन्न फैसलों के उल्लेख करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला कहा कि तीन साल में सरकार ने राज्य के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।उत्तराखंड को देवभूमि माना जाता है और जब इंसान दमनकारी नीति अपनाने लगता है तो यहां हर जिले में ऐसे स्थान हैं जहां पर न्याय का देवता पूजा जाता है इसी कड़ी में कांग्रेस उत्तराखंड के त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ 15 दिवसीय उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा प्रारंभ करने जा रही है 15 फरवरी से आरंभ होने वाली उत्तराखंड देव याचना यात्रा उत्तराखंड 28 फरवरी तक चलेगी।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कई ज्वलंत मुद्दो को प्रेसवार्ता की। इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार पर जनविरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है जिसके विरोध में कांग्रेस ने पाँच चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 5 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। ऐसे ही पांच चरणों में कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी और कार्यवाही नहीं करने पर बजट सत्र के दौरान विधानसभा, सचिवालय में तालाबन्दी साथ ही पद यात्रा की जायेगी।विरोध न केवल सड़को से लेकर जनता के बीच बल्कि न्याय के देवी देवताओं के पास जाकर सरकार की शिकायत भी दर्ज करवाई जाएगी

भू अध्यादेश, देवस्थान प्रबंधन बोर्ड, एनसीसी अकादमी की टिहरी से शिफ्टिंग, मेडिकल काॅलेजों में फीस वृद्धि, आईटीआई, स्कूल बंदी, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पब्लिक स्कूलों में भर्ती कोटे में 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करना आदि प्रमुख फैसले है, कांग्रेस सरकार के फैसलों के विरोध करती रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशन में पांच फरवरी से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ये आंदोलन 5 चरणों मे पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। प्रथम चरण में पांच फरवरी 2020 से 10 फरवरी 2020 तक दिल्ली में प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्रियों को ज्ञापन दिए जाएंगे,दूसरा चरण 15 फरवरी को रामपुर तिराहा शहीद स्थल से 28 फरवरी, 2020 तक पूरे प्रदेश के 13 जनपदों के इंसाफ के देवताओं के मन्दिरों में देव याचना यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का समापन 28 फरवरी को शहीद स्थल खटीमा में किया जायेगा।

तीसरे चरण में बजट सत्र में विधानसभा में तालाबन्दी की जायेगी।चौथा चरण में उत्तराखण्ड सचिवालय में तालाबन्दी की जाएगी। पांचवे चरण में 15 अगस्त 2020 से ‘‘जवाब दो सरकार’’ पद यात्रा की जायेगी, जो पिथौरागढ़ के नारायण आश्रम से प्रारम्भ होकर 13 जनपदों का भ्रमण करते हुए गंगोत्री में समापन किया जायेगा।