उत्तराखंड में ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन की दस्तक

0
453
कोरोना
उत्तराखंड में भी ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में इसका पहला मरीज राजधानी देहरादून में मिला है। स्वास्थ्य विभाग (कोविड 19) के जिला नोडल अफसर डा. राजीव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है।
डा. दीक्षित ने बताया कि 44 वर्षीय यह मरीज ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति के सम्पर्क में आया था। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में इस मरीज में ब्रिटेन में मिले नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। फिलहाल इस मरीज को तीलू रौतेली छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।
हालांकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों तथा मौतों में कमी आई है। एक माह के बाद प्रदेश में कल सबसे कम सिर्फ तीन मरीजों की मौत हुई थी और 154 नए संक्रमित मिले थे।