उपलब्धिः देश में पहली बार बायो फ्यूल से विमान ने भरी उड़ान,दून से पहुंचा दिल्ली

0
826

ऋषिकेश, उत्तराखंड मे मौजूद आईआईपी के वैज्ञानिकों ने राज्य का नाम रोशन कर दिया जॉली ग्रांट एयरपोर्ट सेस्पाइसजेट का विमान ने बायोफ्यूल से उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बायोफ्यूल से उड़ान भरने वाले विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देश का पहला जैव ईंधन चालित यात्री विमान बॉम्बार्डियर क्यू-400 सोमवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पर पहुंच गया। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइस जेट के इस मिश्रित जैव ईंधन चालित विमान में 75 प्रतिशत विमानन टरबाइन ईंधन और 25 प्रतिशत जैव ईंधन का उपयोग किया जाता है।
यहां केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्षवर्धन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने विमान का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 अगस्त को नई जैव ईंधन नीति की घोषणा की थी और आज हमने इसे विमानन क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया है। यह विमानन स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बायोडीजल और इथेनॉल पर जीएसटी कम हो गया है।

देश के पहले जैविक ईंधन से चलने वाले विमान की टेस्ट फ्लाइट कामयाब हो गई है आईआईटी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया बायोफ्यूल से देश का पहला विमान हवा में कामयाबी के साथ उड़ता नजर आया। गौरतलब है कि अमेरिका, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देश जैव ईंधन से विमान उड़ाते हैं। अब इस कड़ी में भारत का नाम भी जुड़ने जा रहा है अगर बायो फ्यूल आधारित यह उड़ान कामयाब रही तो आने वाले दिनों में हवाई सफर भी सस्ता होने की उम्मीद बढ़ जाएगी और यात्रियों की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि, “टेस्टिंग उड़ान के बाद स्पाइसजेट के इस विमान को जॉली ग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा,” मुख्यमंत्री ने भी खुशी जताते हुए कहा कि,“यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब आईआईपी देहरादून के वैज्ञानिकों की टीम ने एक सपने को सच करके दिखा दिया इसके लिए सबको बधाई।