कोरोना की जांच के लिए आईआईपी देहरादून की प्रयोगशाला शुरू

0
576
आईआईपी
उत्तराखंड में कोरोना पर रोकथाम के लिए राज्य में एक अतिरिक्त जांच सुविधा लैब आज से प्रारंभ हो गई है। देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम (आईआईपी) की प्रयोगशाला का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से अपर सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत तथा आईआईपी के निदेशक अंजन राय ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया।
प्रयोगशाला के बारे में जानकारी देते हुए अंजन राय ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए बीएसएल -टू प्लस प्रयोगशाला एक महत्वपूर्ण इकाई है। इसके आरंभ होने से राज्य में कोरोना की जांच का कार्य अधिक तेजी से हो पाएगा। राय ने जानकारी दी कि यह प्रयोगशाला आरंभिक दिनों में 50 सैंपल प्रतिदिन के अनुसार जांच रिपोर्ट देगी तथा एक सप्ताह के संचालन के बाद 100 सैंपल प्रतिदिन के अनुसार कार्य करेगी।
इस अवसर पर अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने कहा कि आईआईपी के आरंभ होने से राज्य में सैंपल जांच की रफ्तार निश्चित तौर पर बढ़ेगी और वर्तमान में कार्यशील अन्य प्रयोगशालाओं में सैंपल जांच हेतु दबाव में कमी आएगी। पंत ने इस लैब के आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे राज्य सरकार के लिए कोरोना के खिलाफ जारी जंग की राह में एक उत्साहजनक एवं सकारात्मक उपलब्धि बताया। उन्होंने आईआईपी की इस प्रयोगशाला को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अन्य संचारी रोग जैसे डेंगू एच1एन1 तथा अन्य विषाणु जनित रोगों की जांच के लिए उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर आईआईपी के वैज्ञानिक डॉ देवाशीष भास्कर तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अर्जुन सिंह सेंगर एवं आईडीएसपी के राज्य नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित थे।