नैनीताल की फिल्म देश के चार प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवलों में रही विजेता

0
722
नैनीताल

नैनीताल नगर के कलाकारों द्वारा मधुबन आर्ट्स के अंतर्गत निर्मित लघु फिल्म ‘टोकन नंबर 100’ नें देश के चार प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवलों में विजेता का खिताब जीत कर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है।

इस फिल्म ने नौवें ‘लेक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में ‘बेस्ट शार्ट फिल्म’, आठवें आसिफ चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट एक्सपेरिमेंटल शार्ट फिल्म’, 15वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट कांसेप्ट’ में उपविजेता तथा मुंबई इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में चयनित फिल्मों में स्थान पाया है। पांच मिनट की इस एक किरदार तथा एक स्थान में निर्मित मूक फिल्म का निर्देशन डॉ. मोहित सनवाल तथा अभिनय मनोज साह टोनी द्वारा किया गया है। फिल्म अस्सी के दशक के एक अधेड़ खिलाड़ी की कहानी है जिसका कभी स्वर्णिम अतीत था पर वर्तमान व्यवस्था में वह असफल है। फिल्म खिलाड़ियों के भविष्य पर सोचने को मजबूर करती है। इस मूक फिल्म में कमरे में उपलब्ध वस्तुओं के माध्यम से ही कहानी कही गयी है।

इस तरह दर्शक अपनी कल्पनाशीलता से भी इसकी कहानी को सोच सकते है। फिल्म मधुबन आर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है। फिल्म के निर्माण में निर्माता कविता सनवाल, एसोसिएट डायरेक्टर विनीता यशश्वी, सिनेमेटोग्राफर रोहन भट्ट, ध्वनि मौलिक सनवाल के साथ केपी साह, राजेश साह, संजय तिवारी, अजय पवार, अमित साह, अदिति खुराना तथा मो. खुर्शीद ने सहयोग दिया है।