भारतीय टीम में उत्तराखंड के 5 खिलाड़ियो का चयन

0
2194

लक्ष्य सेन, ध्रुव रावत ,उन्नति बिष्ट , अदिति भट व स्नेह रजवार का भारतीय टीम में। जकार्ता इंडोनेशिया में दिनांक 9 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली बीडब्लूएफ (वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप) में भारतीय टीम की अगुवाई विश्व जूनियर नंबर एक खिलाडी लक्ष्य सेन करेंगे।लक्ष्य सेन ने पिछले वर्ष भी (बीडब्लूएफ)  वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप मै कांस्य पदक जीता था

म्यामर में दिनांक 4 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले बैडमिंटन एशिया अंडर 17 व 15 में उत्तराखंड से ध्रुव रावत, उन्नति बिष्ट , अदिति भट व स्नेहा रजवार चयनित है। ध्रुव रावत , अदिति व स्नेह रजवार साईं सेण्टर अल्मोड़ा में साईं कोच डी के सेन के प्रिशिक्षण मै है। लक्ष्य सेन भी साईं सेण्टर अल्मोड़ा तथा प्रकाश पादुकोन अकादमी बंगलौर में प्रिशिक्षण लेते हैं।उन्नति बिष्ट देहरादून में बैडमिंटन कोच दीपक रावत तथा हैदराबाद में प्रिशिक्षण ले रही हैं।

ध्रुव रावत अभी अंडर 17 एकल में देश के नंबर 1 खिलाडी है।उन्नति बिष्ट अंडर 17 एकल मै देश में तीसरे स्थान में तथा युगल में छठे स्थान में है उन्होंने पिछले वर्ष भी देश का प्रतिनिधत्व किया था।अदिति भट अंडर 15 एकल में 7 वे तथा युगल में छठे स्थान में है।स्नेहा रजवार अंडर 15 एकल में 8 वे तथा युगल में भी 8 वे स्थान में है।चयनित जोशी व तुषार भंडारी का चयन भारतीय टीम के रिजर्व लिस्ट में हुआ है।

सभी चयनित खिलाडी 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक बंगलौर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कैंप में प्रतिभाग करेंगे।ये सभी खिलाडी फ़िलहाल देहरादून में चल रही स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे है जिसका समापन 20 सितम्बर को होगा।

खिलाड़ियो के भारतीय टीम में चयन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सहित सभी पदाधिकारियो तथा बैडमिंटन प्रेमिओ ने बधाई तथा सुभकामनाये दी।