कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच उत्तराखंड सरकार ने रद्द की कांवड़ यात्रा

0
383
कांवड़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट पाए जाने और तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार के बाद कावड़ यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के लिए अनुरोध करने को कहा ताकि महामारी को रोकने में सफल हो सके।

बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु,अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि उत्राखंड सरकार ने कांवड़ ात्रा को स्थगित करने के बारे में अन्य राज्यों से बात कर फैसला लेने की बात कही थी। वही़, पीएम मोदी ने पर्यटन स्थानों और बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल नजरअंदाज किय जाने को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी।पीएम की इस अपील के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया।