‘देवभूमि उत्तराखण्ड’ से शुरू हुई योग की मुहिम पहुंची अन्तर्राष्ट्रीय स्तर परः राज्यपाल

0
749
तृतीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर राजभवन में प्रातः साढे़ छः बजे से योग क्रियाओं/आसनों का अभ्यास शुरू हुआ। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल अौर सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन के साथ साथ राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षकों के सानिध्य में विभिन्न यौगिक क्रियायें और आसन किये।
योगाभ्यास के बाद राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि ‘देवभूमि उत्तराखण्ड’ से शुरू हुई योग की मुहिम आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गयी जिसका श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। सदियों से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग और स्वस्थ जीवन जीने की  कला योग आज प्रधानमंत्री के प्रयासों से फिर से विश्व में पुर्नस्थापित हो रही है। ‘योग’ पूरे विश्व को भारत द्वारा दिया गया ‘अमूल्य उपहार है। उन्होंने कहा कि योग आसन व्यक्ति की दिनचर्या को संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसे व्यक्ति मानसिक और शाररिक रूप् से स्वस्थ और एकाग्र बनाता है।