जल्द ढर्रे पर आएगी प्रदेश की चिकित्सा-व्यवस्था: सीएम

0
771

खटीमा,  प्रदेश मे अच्छी स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। स्वास्थ सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में भी डाक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे। खटीमा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 70 करोड़ 51 लाख की योजनाओं का लोकार्पण, शुभारम्भ व शिलान्यस किया।

बुधवार को मुख्यमंत्री रावत ने 20 करोड़ 71 लाख की 10 योजनाओं का लोकार्पण और 49 करोड़ 80 लाख की 25 योजनाओं का शिलान्यास किया है। इसके अलावा 14 करोड़ 19 लाख 49 हजार की लागत से बनाया खटीमा नागरिक चिकित्सालय का शुभारम्भ किया है। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्तियां जारी की जा चुकी हैं। दो हजार डाक्टरों द्वारा आवेदन किए गए हैं। शीघ्र डाक्टर उपलब्ध हो जायेंगे।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में टैलीमेडिसिन व टैली रेडियोलाॅजी उत्तराखंड में भी लागू की जा रही है, जिसके अन्तर्गत अभी तक 12 चिकित्सालयों में टैली मेडिसिन व 10 चिकित्सालयों में टेली रेडियोलाॅजी प्रारम्भ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज ही चार अन्य चिकित्सालयों में टैली मेडिसिन प्रारम्भ कराने हेतु एमओयू किया गया है। हम नई तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। नई तकनीक के प्रयोग से अन्य विदेशी चिकित्सकों को भी जोड़ा जाएगा।
पीपीपी मोड पर दी जाएंगी शुगर मिलें

सीएम ने कहा कि उपनल की विसंगतियों को भी जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों के हितों को देखते हुए शुगर मिलों को पीपीपी मोड पर दिया जा रहा है। पीपीपी मोड पर चीनी मिलों को देने से जहां चीनी मिलों का आधुनिकीकरण होगा, वहीं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही हड़तालों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदेश को हड़ताल मुक्त प्रदेश बनाया जायेगा। प्रदेश में न्यायपूर्ण तरीके से सरकार चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लघु व सीमांत कृषको के लिए 02 प्रतिशत की ब्याज दर से 01 लाख का ऋण उपलब्ध करा रही है, अभी तक प्रदेश में 46 हजार किसान इसका लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अच्छे परिणाम आने पर इसकी सीमा को बढ़ाया जाएगा।
शहीद स्मारक बनाने की बात कही

रावत द्वारा खटीमा मे शहीद स्थल पर भव्य स्मारक स्थल बनाये जाने, देवीपुर-ज्ञानपुर गौडी सड़क निर्माण व लामाखेड़ा पुल निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा पतलिया में स्टेडियम के निर्माण व लालकोठी, शारदाघाट मंदिर व भारामल मंदिर के सौन्द्रयीकरण के कार्य भी कराए जाएंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि खटीमा में बड़े प्रयासों से चिकित्सालय की आस पूरी हुई है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार उत्तराखंड के सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो रहा है। आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।