उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

0
520
बारिश
 उत्तराखंड में तीन दिन भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इनमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने इस आशय का अनुमान जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की है। इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने भी सभी जिलाधिकारियों तथा आपदा प्रबंधन एवं राजस्व अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश देते हुए कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा मंगलवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 और 19 अगस्त को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। साथ ही 20 अगस्त को जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों में कही-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
वर्षा के अनुमान के मद्देनजर मंगलवार को यहां जारी आदेश में सम्बन्धित जिलाधिकारियों तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं एजेंसियों को कहा गया है कि वे प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतें। किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाए। आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। नेशनल हाइवे, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, डब्ल्यूबी, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे। सभी थाने और पुलिस चौकियां भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस के साथ हाई अलर्ट पर रहेंगे।
इस दौरान सभी अधिकारी किसी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, टोल फ्री नम्बर 1070, 9557444486 और 8266055523 और 8266055524 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे। इस अवधि के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने की मनाही है। लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री तथा चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है। नगरों एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।