उत्तराखंडः शीर्ष नौकरशाही में व्यापक फेरबदल, 18 आईएएस अफसरों के विभाग बदले

    0
    687
    उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की शीर्ष नौकरशाही में बुधवार को व्यापक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों समेत कुल 19 अधिकारियों को इधर-उधर किया है।
    शासन में ताकतवर मानी जाने वाली अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सामान्य प्रशासन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त का विभाग वापस लेकर उन्हे तकनीकी शिक्षा तथा उत्तराखंड परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को मौजूदा दायित्वों के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तराखंड की जिम्मेदारी भी दी गई है। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन से नियोजन विभाग वापस लेते हुए खनन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखंड की नई जिम्मेदारी दी गई है। सचिव एल. फैनई को महानिदेशक/आयुक्त उद्योग, उत्तराखंड के चार्ज से मुक्त कर दिया गया लेकिन अन्य विभागों की जिम्मेदारी पूर्ववत रहेगी। सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम को कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान विभाग के कार्यभार से अवमुक्त कर दिया गया है। सचिव शैलेश बगौली को आपदा प्रबंधन विभाग के दायित्वों से मुक्त करते हुए आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का नया दायित्व सौंपा गया है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे डी सेन्थिल पाण्डियन को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
    सचिव नितेश कुमार झा से आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण विभाग वापस ले लिया गया है। सचिव राधिका झा से भी ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) विभाग का दायित्व वापस ले लिया गया है। हरबंस सिंह चुघ से सचिव, गन्ना-चीनी का दायित्व वापस लेकर सचिव कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान का जिम्मेदारी दी गई है। सचिव दिलीप जावलकर को आयुष एवं आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी से अवमुक्त कर दिया गया है। एसए मुरुगेशन को महानिदेशक/आयुक्त, उद्योग का नया अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। हरि चन्द्र सेमवाल को सचिव (प्रभारी) आबकारी, पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती राज का नया दायित्व दिया गया है। बृजेश कुमार संत से सचिव (प्रभारी) पंचायती राज का कार्यभार वापस लेते हुए उन्हें सचिव (प्रभारी) ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) का नया दायित्व दिया गया है। चन्द्रेश कुमार यादव को सचिव (प्रभारी) जनगणना, गन्ना-चीनी, शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
    अपर सचिव, मुख्यमंत्री, ऊर्जा तथा प्रबंध निदेशक यूपीसीएल डा. नीरज खैरवाल को प्रबंध निदेशक पिटकुल का भी कार्यभार दिया गया है। विनय शंकर पांडेय को नगर आयुक्त, देहरादून के साथ ही अपर सचिव, शहरी विकास की जिम्मेदारी भी दी गई है। डॉ. अहमद इकबाल अपर सचिव, वित्त, महानिरीक्षक, निबंधन, आयुक्त, कर तथा एपीडी, आईएलएसपी के साथ ही निदेशक ऑडिट का जिम्मा भी संभालेंगें जबकि वित्त सेवा की अधिकारी अमिता जोशी से निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है लेकिन अपर सचिव, वित्त का अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा।