उत्तराखंड में आईएएस फेरबदल

0
934

उत्तराखंड राज्य में गुरुवार देर रात आईएएस की जिम्मेदारियों में हुए फेरबदल:

डीएमः

  • सुशील कुमार- डीएम पौड़ी
  • दीपक रावत- डीएम हरिद्वार, उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण,मेलाधिकारी
  • दीपेन्द्र कुमार चौधरी-डीएम नैनीताल
  • एस.ए मुरुगेशन- डीएम देहरादून का प्रभार
  • सोनिका-डीएम टिहरी

सचिवः

  • इन्दुधर-अपर सचिव उत्तराखंड शासन
  • बाल मयंक मिश्रा-अपर सचिव, राजस्व,दुग्ध विकास एंव महिला डेरी और निबन्धन,सहकारिता की जिम्मेदारी
  • आनन्द स्वरुप- अपर सचिव,सहकारिता,पशुपालन और मत्सय और निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी की जिम्मेदारी
  • ललित मोहन रयाल- अपर सचिव,मुख्यमंत्री का प्रभार
  • डा.मेहरबान सिंह- अपर सचिव,मुख्यमंत्री का प्रभार
  • जी.पी ओली- अपर सचिव,मुख्यमंत्री एवं स्टाफ आफिसर,अपर मुख्य सचिव
  • डा.उमाकांत पवांर- प्रमुख सचिव,नियोजन एवं सूचना पौद्योगिकी का प्रभार
  • आर.मीनाक्षी सुंदरम- सचिव,सहकारिता,दुग्ध एंव दुग्ध विकास का प्रभार
  • विनोद शर्मा- सचिव, सूचना एंव महानिदेशक
  • शैलेश बघोली- प्रभारी सचिव,सामान्य प्रशासन के पदभार से अवमुक्त
  • विजय कुमार ढौंढियाल- प्रभारी सचिव,सामान्य प्रशासन का प्रभार
  • चंद्रशेखर भट्ट- प्रभारी सचिव,विधालयी शिक्षा,प्रौढ़ शिक्षा,पंचायती राज,सूचना एंव महानिदेशक,सूचना का प्रभार
  • रमन रविनाथ- प्रभारी सचिव,विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी तखा बायोटेक्नोलाजी का प्रभार

महानिदेशकः

  • कैप्टन आलोक शेखर तिवारी-महानिदेशक, विधालयी शिक्षा,सर्व शिक्षा अभियान,ए.पी.डी

तत्कालीन प्रभाव से यह सारे फेेरबदल कियें जाऐंगे।