पहले दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट से 114 यात्री आए और 137 गए

0
693
जौलीग्रान्ट
FILE
उत्तराखंड से भी आज घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया गया। आज शाम तक फ्लाइट के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 114 व्यक्ति बाहर से आए, जिन्हें संस्थागत एकांतवास में भेज दिया गया। इस दौरान आज पहले दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के लिए 137 लोग गंतव्यों के लिए फ्लाइट से रवाना हुए।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार फ्लाइट से जो व्यक्ति जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून आ रहे हैं, ऐसे सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें प्रशासन द्वारा अधिग्रहित होटल में स्वयं के भुगतान के आधार पर संस्थागत एकांतवास किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर ही सभी व्यक्तियों को अधिग्रहण किये गये होटल की सूची तथा कमरों की निर्धारित दरों का विवरण  उपलब्ध कराते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों को अनुबन्धित वाहनों के माध्यम से  होटल में पंहुचाया गया। ऐसे व्यक्ति संस्थागत एकांतवास अवधि पूर्ण करने एवं स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अपने घर जा सकेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि वन्दे भारत योजना के तहत् विदेशों से जिन व्यक्तियों को लाया जा रहा है, भारत सरकार के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्तियों को 14 दिन के लिए संस्थागत एकांतवास में रखा जा रहा है। यह निर्धारित अवधि पूर्ण करने के पश्चात वे सम्बन्धित राज्यों या जनपदो में जा सकेंगे, जहां सम्बन्धित को गृह एकांतवास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संस्थागत एकांतवास के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं,  जिन्हे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत एकांतवास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फ्लाइट के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 114 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटलों में संस्थागत एकांतवास किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के लिए 137 व्यक्ति फ्लाइट से रवाना हुए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कुछ व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य जांच या परीक्षण के दौरान जनपद की सीमा पर अपना मोबाइल फोन नम्बर गलत अंकित करवाया जा रहा है, ऐसे व्यक्तियों द्वारा दिये गये पतों पर खोजबीन के निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को सम्बन्धित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अतिरक्ति जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि कोरोना के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने तथा भ्रामक या मिथ्या प्रचार करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उधर, जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, रायपुर से आज विभिन्न जनपदों के 487 व्यक्तियों को 21 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया। इनमें, टिहरी के 132, चमोली के 106, अल्मोड़ा के 43, पिथौरागढ के 36, नैनीताल के 20, बागेश्वर के 39, उधमसिंहनगर के 11, हरिद्वार के 13,  पौड़ी के 28, रूद्रपयाग के 14, उत्तरकाशी के 22, चम्पावत में 23 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों के लिए भेजा गया।