दिल्ली की ही तर्ज पर अब उत्तारखंड के मंत्री बैठेंगे पार्टी मुख्यालय में

0
651

केंद्र सरकार के चरीकों को राज्य में अमल में लाते हउये रावत सरकरा के मंत्री अब से हफ्ते में एक बार पार्टी कार्यालय में बैठेंगे औऱ पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगं की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। इस बारे में सीएम कार्यालय ने एक चिट्ठी जारी कर मंत्रियों के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले केवल सीएम ही जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करते थे लेकिन अब राज्य के मंत्री भी इस काम में उनका सहयोग करेंगे। हफ्ते के छः दिन अलग-अलग विभाग के मंत्री बीजेपी कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे।

इस नए टाईम टेबल के अनुसार वह देहरादून में उपलब्ध होने पर हर दिन मंत्रियों का साथ देंगे और जनता के साथ-शाथ पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्या भी सुनेंगे।

जनता की कसौटियों पर खरा उतरने के लिए सीएम रावत ने यह फैसला लिया है जिसके अनुसारः

  • सोमवारः सुबोध उनियाल-  कृषि मंत्री
  • मंगलवारः हरक सिंह रावत- वन मंत्री
  • बुधवारः प्रकाश पंत- वित्त मंत्री
  • गुरुवारः  यशपाल आर्य- परिवहन मंत्री
  • शुक्रवारः सतपाल महाराज- पर्यटन मंत्री
  • शनिवारः डाॅ.धन सिंह रावत- उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

letter

इस तरह मंत्रीगण जनता के सामने एक-एक करके मुखातिब होंगे। इसके जरिए जनता की हर क्षेत्र की समस्या उनके क्षेत्र के मंत्रियों के सामने रखी जाएगी और उसका समाधान भी निकाला जाएगा।दिल्ली में भी केंद्र सरकार के मंत्री टाइम टेबल के हिसाब से हफ्ते में एक जिन बीजेपी पार्टी मुख्यालय में बैठते हैं और कार्यकर्ताओं की बाते सुनते हैं। सरकार का मानना है कि इससे पार्टी के वर्करों औऱ सरकार के बीच तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी।अब देखना यह हैं कि इसके माध्यम से राज्य और जनता की कितनी समस्यों का समाधान होता है।