आल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंम्पियनशिप में उत्तराखंड का अच्छा प्रदर्शन

0
860

कोलकाता में चल रहे आल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंम्पियनशिप में उत्तराखंड ने अपने झंडे गाड़ दिये है। इस चैंम्पियनशिप में उत्तराखंड पुलिस द्वारा 4 ब्रॉउन्ज तथा 1 सिल्वर मेडल जीते गए हैं।इस चैंम्पियनशिप में लगभग सभी राज्यों के टीमों ने हिस्सा लिया है। 4 मेडल्स में से 3 मेडल जूडो में तथा 1 मेडल ताइक्वान्डों में मिला।

मेडल जीतने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

  • जूडो महिला 63 कि. ग्रा. भार में डिंपल जोशी तथा इसी में 70 कि.ग्रा. भार में सैली मनराल द्वारा एक एक ब्रॉउन्ज मैडल जीता गया।
  • जूडो महिला 78 कि. ग्रा. भार में शालू द्वारा 1 सिल्वर मैडल जीता गया।
  • ताइक्वांडो महिला 73 कि.ग्रा. भार में संजू चौधरी द्वारा 1 ब्रॉउन्ज मैडल जीता गया।