उत्तराखण्ड के दीपक का एशिया कप में चयन

0
975

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रामनगर निवासी अनुज रावत ने सफलता की ओर एक और कदम बढ़ाया है। उनका चयन 9 से बीस 20  नवंबर को मलेशिया में होने वाले एशिया कप के लिए इंडिया की अंडर-19 टीम में हुआ है।

लेफ्ट हैंड का यह बल्लेबाज इन दिनों रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए दो मैचों में अभी तक 71 और 74 रनों की शानदार पारी खेल चुका है। इंडिया की अंडर 19 टीम में आ जाने से उसके पिता वीरेंद्र पाल सिंह रावत, मां आशा रावत, भाई प्रशांत ने कहा कि अनुज अपनी मेहनत के बल पर अंडर 19 में भी अपने बल्ले का कमाल दिखाएगा। 

उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के कोच एवं द्रोणाचार्य सम्मान से नवाजे गए राजकुमार शर्मा उसके खेल पर बराबर नजर रखे हुए हैं। क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ उत्तराखंड के जिला सचिव दीपक मेहरा एवं मीडिया प्रभारी कमल पपनै आदि ने कहा कि अनुज एशिया कप में उत्तराखंड ही नहीं देश का नाम रोशन करेंगे।