चंपावत का बनबसा थाना देश के तीन श्रेष्ठ पुलिस थानों में शामिल

0
426
पुलिस

उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है कि उत्तराखंड के चंपावत का बनबसा पुलिस थाना देश के श्रेष्ठ तीन पुलिस थानों में शामिल हो गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चम्पावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम 3 पुलिस स्टेशनों में शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन के एसएचओ को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश में सुशासन एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है।