उत्तराखंड पुलिस महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में अव्वल: सर्वे रिपोर्ट

0
1266

देहरादून,  उत्तराखंड पुलिस के दामन दाग से बचे नहीं है लेकिन एक सर्वे में उत्तराखण्ड पुलिस लम्बित मामलों के निस्तारण एवं महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में अव्वल है। उत्तराखंड पुलिस को सर्वें के 13 बिन्दुओं में टॉप टेन में स्थान दिया गया है।

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसडीएस संस्थान दिल्ली द्वारा देश के 24 राज्य के पुलिसों का राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण कर कुल अलग-अलग बिन्दुओं पर सर्वे कर स्टेटस आफ पुलिसिंग इन इंडिया रिपोर्ट-2018 पुस्तिका प्रकाशित की गयी है। इसमें उत्तराखण्ड पुलिस को अदालतों में लम्बित वादों का निस्तारण एवं पुलिस में महिलाओं के प्रति अनुकूल व्यवहार में प्रथम स्थान मिला है।

इसी प्रकार अन्य राज्यों की अपेक्षा जनसहभागिता में द्वितीय स्थान, पुलिस सहायता द्वारा आमजन को संतुष्टि में तृतीय, तथा अपराध नियन्त्रण एवं हिंसा के प्रति पुलिस का दृष्टिकोण में पांचवां स्थान दिया गया है। सीएसडीएस द्वारा प्रकाशित पुस्तिका के 13 बिन्दुओं में उत्तराखण्ड पुलिस टाप-10 में स्थान दिया गया है।