उत्तराखंडः अपर सचिव कोरोना संक्रमित, सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

0
621
सचिवालय
– पत्रकारों को भी दो घंटे के लिए मीडिया सेंटर तक जाने की इजाजत
सचिवालय में एक अपर सचिव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका कार्यालय और ऑडिट प्रकोष्ठ सील कर दिया गया है। सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इस संबंध में शासन से आदेश जारी हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पत्रकारों के सचिवालय में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। प्रभारी सचिव भूपाल सिंह मनराल ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
इस आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में सांसद, कैबिनेट मंत्री, सचिवालय अधिकारी कर्मचारियों को ही प्रवेश मिलेगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति को सचिवालय में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह रोक मीडियाकर्मियों पर भी लागू रहेगी। मीडियाकर्मी सचिवालय मीडिया सेंटर से शाम 3 से 5 बजे तक समाचार संग्रह कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति को सचिवालय में कोई आवश्यक प्रार्थना पत्र देना हो तो वह प्रवेश पत्र कार्यालय में जमा सकता है। सचिवालय प्रशासन की ओर से वहां पर अनुसचिव स्तर का अधिकारी तैनात किया जाएगा। मिलने वाले पत्रों को सेनेटाइज करने के बाद ही संबंधित विभागों में भेजा जाएगा।