भारतीय टीम में शामिल हुई उत्तराखंड की कुहू गर्ग

0
4571

उत्तराखंड की कुहू गर्ग के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने कुहू का चयन भारतीय टीम मे कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स व यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स के लिए किया गया है।

कुहू महिला युगल में अपनी जोड़ीदार असम की निंगशी हज़ारिका के साथ खेलेगी। कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स 11 से 16 जुलाई तक कैलगरी कनाडा मे आयोजित होगा तथा यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स आनाहिम, अमेरिका मे दिनांक 19 से 23 जुलाई 2017 तक आयोजित होगा।

कुहू के भारतीय टीम मे चयन पर उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाये प्रेषित की है।