उत्तराखंड: छह आईएएस और दो पीसीएस के तबादले

0
408
ई-गवर्नेस
उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को छह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दो राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) सहित कुल आठ अधिकारियों के ​प्रशासनिक दायित्वों में फेरबदल किया है।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के अनु सचिव हनुमान प्रसाद की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में आईएएस आशीष कुमार चौहान से एमडी परिवहन निगम का चार्ज हटा कर अभिषेक रोहिल्ला को एमडी परिवहन निगम को जिम्मेदारी दी गई है।
नरेन्द्र सिंह भंडारी को एमडी कुमाऊं मंडल विकास निगम और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वरुण चौधरी को चमोली का मुख्य विकास अधिकारी और संदीप तिवारी को नैनीताल मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। अंशुल सिंह के डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर के पद पर 9 जून को किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है। 
कमिश्नर गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज पीसीएस ललित मोहन रयाल से हटा लिया गया है। आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का चार्ज हंसा दत्त पांडे को दिया गया है।