राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम बनी चैंपियन

0
836

देहरादून। अजमेर की करणी स्पोर्ट्स एकेडमी में छह और सात मई को आयोजित हुई सम्राट पृथ्वीराज चैहान राष्ट्रीय राइफल शूटिंग एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब हासिल किया। तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया।
सोमवार को टीम के उत्तराखंड पहुंचने पर आईएसबीटी रोड स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पूरे देश में स्कूल का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में कार्तिक राणा ने सीनियर वॉइस कैटेगरी में 30 मीटर में स्वर्ण और 40 मीटर में सिल्वर पदक अपने नाम किया। ओलंपिक राउंड में भी सिल्वर पदक जीतने वाले कार्तिक राणा ने जूनियर वर्ग में 30 मीटर और 40 मीटर का स्वर्ण भी जीता। सुधांशु बिष्ट में जूनियर बॉयज कैटेगरी में 30 मीटर में रजत और 40 मीटर में कांस्य पदक जीता। सुनिधि बिजल्वाण ने सीनियर गर्ल्स केटेगरी में 30 मीटर में गोल्ड और 50 मीटर में सिल्वर जीता। जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में 40 और 30 मीटर में सुनिधि को सिल्वर मिला। वहीं, टीम मैच में ओवरऑल फर्स्ट पोजीशन हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता। अनुष्का रावत सीनियर गर्ल्स कैटेगरी 50 मीटर में स्वर्ण और 30 मीटर में सिल्वर पदक अपने नाम किया। जूनियर कैटेगरी में अनुष्का ने 40 मीटर और 30 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। साथ ही ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल करते हुए भी एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका राणा, रमेश चन्द्र सेमवाल (कोच), गिरीश चमोली, कविलास नेगी समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।