बैलून नेटवर्क सिस्टम वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

0
585

(पिथौरागढ़), मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ के चीन व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों को संचार सुविधा के लिए जनवरी से बैलून नेटवर्क सिस्टम को शुरू कर दिया जाएगा। इस सिस्टम को शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भारत-नेपाल की सांझी संस्कृति के प्रतीक जौलजीवी मेले के शुभारंभ के मौके पर कहा कि विषम भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सदूरवर्ती गांवों को बैलून नेटवर्क सिस्टम से संचार सुविधा प्रदान करने को अंतिम रूप दे दिया गया है। जनवरी से जालीजीवी क्षेत्र के लोगों को संचार की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल की संयुक्त पंचेश्वर बांध परियोजना से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। पिथौरागढ़ के जो गांव इस परियोजना के प्रभावित होंगे, उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि सेना और अद्र्धसैनिक बल के किसी जवान के शहीद होने या तैनाती के दौरान मृत्यु होने पर उसके आश्रित को राजकीय सेवा देने में उत्तराखंड सबसे आगे है। पूर्व सैनिकों के लिए भी अनेक रोजगारपरक योजनाएं संचालित की जा रही हैं