उत्तराखंड में खुलेंगे तीन नए पासपोर्ट सेवा केंद्र

0
1002

देहरादून, 17 जून (हि.स.)। राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए अब अधिक समय तक देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विदेश मंत्रालय ने राज्य में रुड़की, पौड़ी व रुद्रपुर में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी है। यह सेवा केंद्र संबंधित क्षेत्रों के मुख्य डाकघर में खोले जाएंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा के मुताबिक विदेश मंत्रालय में हुई बैठक में देशभर में 149 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इनमें तीन केंद्र उत्तराखंड में खोले जाएंगे। मंत्रालय की अनुमति के बाद मुख्य डाकघर में केंद्र के लिए स्थान देखने की शीघ्र कवायद शुरू की जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अंगरा ने बताया कि यह स्वीकृति फेज-दो की है, जबकि फेज एक में अल्मोड़ा, नैनीताल व हल्द्वानी में पहले ही एक-एक केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है। पूर्व में स्वीकृत केंद्रों के लिए स्थान भी चयनित कर लिया गया है और जल्द केंद्रों की स्थापना कर दी जाएगी।
अभी तक राज्य में एकमात्र परसपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून में ही स्थापित है। प्रदेशभर के लोगों को पासपोर्ट के लिए ऑश्रलाइन आवेदन के बाद दून में ही अपॉइंटमेंट के लिए आना पड़ता है। इससे दून स्थित केंद्र पर दबाव भी बढ़ गया है और नियत तिथि व समय पर अपॉइंटमेंट मिलने के बाद भी लोगों को काफी इंतजार करना पड़ जाता है।