24 घंटे तक उत्तराखंड को नहीं मिलेगा पानी, जल संस्थान के कर्मचारी 19 सितम्बर को रहेंगे हड़ताल पर

    0
    1277

    देहरादून। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर जल संस्थान के कर्मचारी आगामी 19 सितम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। इसके तहत प्रदेश में 24 घंटे तक पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान होने वाली पेयजल समस्या से निपटने के लिए जल संस्थान प्रबंधन ने उपभोक्ताओं से 18 सितम्बर तक घरों में पर्याप्त पानी स्टोर करने की अपील की है।
    सातवें वेतनमान की मांग को लेकर जल संस्थान के सभी श्रमिक संगठनों ने 19 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल करने की चेतावनी दी है। साथ ही संगठनों ने कहा है कि हड़ताल के दौरान वह समूचे प्रदेश में पेयजल आपूर्ति को भी ठप रखेंगे। जिससे जल संस्थान के हाथ-पांव फूल गए हैं। हड़ताल के दौरान 18 सितंबर रात 12 बजे से 19 सितंबर राति 12 बजे तक पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वह समय से घर में पर्याप्त पानी जमा कर लें। क्योंकि, कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पानी की बर्बादी न करें। साथ ही यदि किसी क्षेत्र में लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ता है तो वह जल संस्थान के हेल्पलाइन नंबर 18001804100 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उक्त स्थान पर जल संस्थान पानी के टैंकर भेजकर आपूर्ति को सुचारु करने का प्रयास करेगा।
    एक दिन पहले मिलेगा पर्याप्त पानी
    19 सितंबर को आपूर्ति बाधित होने से पहले जल संस्थान ने 18 सितंबर को सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति करने की तैयारी कर ली है। दून समेत सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल संस्थान एक से दो घंटे तक पेयजल आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है।