सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित; यह तीन है उत्तराखंड के संयुक्त टॉपर

0
522

देहरादून,  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के नताजे सोमवार को जारी किए गए। 12वीं की तरह ही 10वीं की टॉपर लिस्ट में भी देहरादून रीजन का दबदबा कायम रहा। देशभर में टॉप-3 में आने वाले 97 छात्रों में 35 देहरादून रीजन से हैं। सुखद बात यह है कि इनमें तीन छात्र-छात्राएं उत्तराखंड से हैं।

सीबीएसई देहरादून क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा है। इनमें उत्तराखंड के 13 व यूपी के 15 जनपद शामिल हैैं। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी। इनका परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इस साल 10वीं में कुल 1,48,175 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें कुल 1,46,988 शामिल हुए। इनमें कुल 1,30,874 यानी 89.04 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले देहरादून रीजन ने काफी लंबी छलांग लगाई है। गत वर्ष की तुलना में रिजल्ट 7.15 फीसद ज्यादा रहा है।

छात्राओं का जलवा बरकरार
छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। पिछली बार की तरह इस बार लड़कियों का ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा। आंकड़ों पर गौर करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत 93.03 रहा, जबकि लड़कों का 86.50 पास प्रतिशत रहा है। सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि, “दून रीजन ने इस बार भी देश को टॉपर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देहरादून रीजन लगातार इसी तरह प्रदर्शन करता रहे, ताकि जल्द ही देश के टॉप तीन रीजन में शामिल हो सके।”

उत्तराखंड रैंक- नाम- स्कूल- अंक
1-शगुन मित्तल-दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून-497/500
1-जगनूर कौर-अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर-497/500
1-लोकेश जोशी-सेंट पीटर स्कूल ऊधमसिंहनगर-497/500
2-यश तिवारी-डीएवी सेंटेनरी स्कूल हल्द्वानी-496/500
2-लावण्या नौटियाल-एवी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी-496/500
2-सार्थक जोशी-द एशियन एकेडमी पिथौरागढ़-496/500
2-प्रियांशु सिंह-अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुऱ-496/500
3-रिशिका-दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून-495/500
3-शशांक सरतकर-दून वैली पब्लिक स्कूल देहरादून-495/500
3-चिराग गोयल-निर्मला कॉन्वेंट स्कूल काठगोदाम-495/500
3-गौरव कुमार-यूनिवर्सल स्कूल कालाढूंगी-495/500