उत्तरकाशी जिले की गंगा-यमुना घाटी रेंज के जंगल धधक उठे, जिससे लाखों रुपये मूल्य की वन संपदा जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने वनाग्नि की सूचना एसडीआरएफ को दी। उसके बाद भटवाड़ी से गंगोत्री मार्ग पर धराली के जंगलों में फैली भीषण आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
यमुना वन प्रभाग, टौंस वन प्रभाग सहित गोविंद वन्य जीव क्षेत्र मे वनों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। इन वनों जिस प्रकार से अभी से आग लग रही है, उससे आने वाले कुछ दिनों में जंगलों को आग से भारी खतरा होने की आशंका बनी हुई है। इन दिनों राज्य के सबसे घने जंगलों में से उत्तरकाशी के जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। वन विभाग की मानें तो तो इन दिनों घास सूख चुकी है, जिससे वनों में आग लगने का सबसे अधिक खतरा है।
शुक्रवार को गंगोत्री रेंज के धराली के जंगलों में अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए ग्रामीणों ने भारी मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई तो भटवाड़ी स्टॉफ टीम के दीपक महता के नेतृत्व में टीम धराली पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।